IND vs PAK: भारत ने वर्ल्डकप में एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत मिली. टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.' बता दें कि वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में ये टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है.
World Cup 2023: सचिन की फोटो शेयर करना Shoaib Akhtar को पड़ा भारी, Munaf Patel ने कर दिया ट्रोल
वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 191 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी के बदौलत 30.3 ओवर में रनचेज कर लिया.