ODI World Cup 2023: वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 1 शतक दूर विराट कोहली पर फैंस की निगाहें थीं. लेकिन, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान कोहली के हाथ निराशा लगी.
डेविड विली की गेंद पर विराट 9 गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कोहली को ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा निकालते हुए देखा गया. विराट को झल्लाकर सोफे पर हाथ पटकते हुए देखा गया जिस पर वह बैठे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाक कप्तान Babar Azam ने बताए अपने फेवरेट प्लेयर्स, विराट समेत इन खिलाड़ियों का लिया नाम
दिलचस्प बात ये है कि ऐसा पहली बार था कि कोहली वनडे वर्ल्ड कप मैच में शून्य पर आउट हुए थे. इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ ये विराट का 11वां शून्य था. किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक शून्य पर आउट होने के मामले में विराट बिशन सिंह बेदी के बाद दूसरे स्थान पर हैं.