England vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्डकप 2023 के 20वें मैच में इंग्लैंड को 229 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासने ने 67 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली.
वहीं रिजा हैंड्रिक्स ने 85 और मार्को जानसेन ने नाबाद 75 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने 3 विकेट लिए. 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में महज 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जी ने 3 विकेट झटके.
वर्ल्डकप 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासने ने 67 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली.