World Cup 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्डकप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से करारी शिकस्त दी है. कंगारूओं को मिली ये जीत वर्ल्डकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं डेविड वॉर्नर ने भी शतक जड़ते हुए 104 रनों की पारी खेली.
World Cup 2023: दिल्ली में आया मैक्सवैल का तूफान, 40 गेंदों में जड़ा शतक
400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मैक्सवेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.