World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केन विलियमसन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में 597 रन बनाने के साथ रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड टीम के केन विलियमसन के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 10 मैचों में 578 रन बनाए थे. रोहित ने इस मुकाबले में 29वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.
World Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले से पहले नीले रंग में रंगा Ahmedabad, दर्शकों के बीच दिखा हाई जोश