Australia vs Pakistan: डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के शानदार शतक के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप 2023 के 18वें मैच में पाकिस्तान को 62 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 367 रनों का पहाड़ा जैसा स्कोर बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 163 रन बनाए वहीं मिचेल मार्श ने 121 रनों की पारी खेली. शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 5 विकेट झटके. 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट झटके. डेविड वॉर्नर को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.