भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है, जहां नीदरलैंड ने मजबूत साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर सभी को चौंका दिया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 43 ओवरों में 245 रनों का स्कोर बनाया था. मैच के दौरान थोड़ी बारिश भी हुई थी, जिसकी वजह से ओवरों को घटाकर 43 कर दिया गया था.
नीदरलैंड के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की कप्तानी पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, मार्को जेंसन और कगीसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा गेराल्ड कोट्सी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट मिला. 246 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 207 रनों पर सिमट गई.
टीम के लिए डेविड मिलर ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली, जबकि आखिरी के ओवरों में केशव महाराज ने भी 40 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड के लिए लोगन बीक ने तीन, जबकि पॉल मीकेरन, वन डर मर्फ और बास लीडे ने दो-दो विकेट झटके. साउथ अफ्रीका टीम की यह इस टूर्नामेंट की पहली हार है.