वर्ल्ड कप 2023 में मजबूत वापसी कर चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जहां ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से बुधवार को स्वदेश लौट गए.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मार्श कितने समय तक अनुपलब्ध रहेंगे और क्या टीम को किसी सब्सिट्यूट खिलाड़ी की जरूरत होगी.
मार्श ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और 37.50 की औसत से 225 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. मार्श के ना होने पर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के खेलने की संभावना है.
मार्श से पहले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी चोट लग गई थी, जिसका वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ चार नवंबर को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं.