India vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि अगर शनिवार को अहमदाबाद में उनकी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला जीतने में सफल होती है तो ये उनके और उनके टीम के खिलाड़ियों के लिए हीरो बनने का सुनहरा मौका होगा. मालूम हो कि अबतक किसी भी पाकिस्तानी टीम ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप मैच में नहीं हराया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक वनडे वर्ल्डकप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इन 7 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. बाबर ने अहमदाबाद में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम सवालों का जवाब दिया है-
अगर उनकी कप्तानी भारत-पाक मैच के नतीजे पर निर्भर करती?
'मैं कभी चिंता नहीं करता कि इस मैच के कारण मुझे कप्तानी गंवानी पड़ेगी. ऊपरवाले ने मेरे लिए जो भी लिखा है - मुझे मिलेगा. मैं जिसके लायक हूं वो मुझे मिलेगा. मुझे एक मैच के कारण कप्तानी नहीं मिली.'
भारत के खिलाफ रिकॉर्ड पर?
'अभी तक मेरा वर्ल्ड कप वैसा नहीं रहा जैसा होना चाहिए था - लेकिन उम्मीद है कि आप अगले मैचों में कुछ अंतर देखेंगे. भारत के खिलाफ, हम केवल वर्ल्ड कप में आमने-सामने आते हैं. ये एक बड़ा अंतर है. ऐसा नहीं है कि एक गेंदबाज के कारण... मैं कहता हूं कि मैं कभी-कभी अपनी गलती के कारण आउट हो जाता हूं। मैं यथासंभव कम गलतियां करने की कोशिश करता हूं.'
भारत पर खेलने का दबाव?
'ईमानदारी से कहूं तो, भारत बनाम पाकिस्तान मैच एक बड़ा मैच है. यह एक उच्च तीव्रता वाला मैच है, इसलिए मैंने उनसे (टीम) जो कहा है वह यह है कि यह सबसे अच्छा मौका है, अपना सर्वश्रेष्ठ दें और जो आपने किया है उसे करते रहें. हम कोशिश करेंगे और वहां जाकर उस पर अमल करेंगे जो हमें लगता है कि हमारी योजना है. महत्वपूर्ण बात योजना पर अमल करना है. अहमदाबाद एक बहुत बड़ा स्टेडियम है और वहां बहुत सारे फैंस होंगे, इसलिए यह हमारे लिए एक सुनहरा मौका होगा फैंस के सामने अच्छा प्रदर्शन करना और हीरो बनने का.'