England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप 2023 के 36वें मैच में इंग्लैंड को 33 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
कंगारुओं के लिए मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन ही बना सकी और मुकाबले को 33 रनों से हार गई.
IND v SA: मजूबत इंडिया से होगी साउथ अफ्रीका की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 64 वहीं डेविड मलान के बल्ले से 50 रन निकले. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके.