भारत ने भले ही वर्ल्ड कप में अब तक 6 में से 6 मैच जीते हों, लेकिन उसका अब भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय नहीं है. टीम बेशक प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आगे है, लेकिन किसी टीम ने अभी तक सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं है.
यही वजह है कि वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे होने के बाद भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बना हुआ है. भारत अपने बचे 3 मैचों में से सिर्फ 1 मैच और जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
भारत भले ही अगले तीनों मैच हार जाए, वह फिर भी सेमीफाइनल में जगह बना लेगा, बशर्ते अफगानिस्तान नेट रन रेट में उनसे आगे न निकल जाए. मौजूदा स्थिति में टॉप फोर के बाहर कोई भी टीम 14 प्वॉइंट्स तक नहीं पहुंच सकती. इसको देखते हुए भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है.