ODI World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल देने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ही बदल डाला.
बीसीसीआई ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमे टी दिलीप ने धर्मशाला की मुश्किल आउटफील्ड पर शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल से सम्मानित करने के लिए स्पाईडरकैम को उस खिलाड़ी के नाम की घोषणा के लिए चुना.
टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर ग्राउंड पर आने का अनुरोध किया. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ग्राउंड पर आए, तो ऊंचाई से नीचे आ रहे स्पाइडरकैम को देखकर भारतीय खिलाड़ी जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इस स्पाइडरकैम पर एक प्लेट लटकी थी, जिस पर श्रेयस की फोटो और उनका नाम लिखा था. ऐसे में जैसे ही सभी खिलाड़ियों को पता चला कि श्रेयस को मेडल मिलने वाला है, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे.
इसके बाद जडेजा ने उस स्पाइडरकैम से उस फोटो को उतारा और फिर श्रेयस अय्यर को वो मेडल पहनाया.इस दौरान विराट कोहली बहुत ज्यादा उत्साहित दिखे. श्रेयस अय्यर से पहले, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ये मेडल जीत चुके है.
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीत टीम ने कई कैच छोड़े, लेकिन इस कठिन आउटफील्ड पर टीम इंडिया ने कई रन भी बचाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की पारी के चौथे ओवर में डेवोन कॉनवे का हवा में उड़कर शानदार कैच लपका था. जिसके लिए इस कैच के लिए उन्हें बेस्ट फील्डर का मेडल मिला.