World Cup 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में थोड़ी हल्की बारिश हुई, लेकिन इसके बाद तेज आंधी चलना शुरू हो गई. तेज आंधी के कारण स्टेडियम की छत पर लगाए गए होर्डिंग दर्शकों के बीच उड़कर गिरकर आने लगे.
जिससे नीचे के फ्लोर पर बैठे दर्शकों के बीच अफरातफरी मच गई और सभी दर्शक ऊपरी स्टैंड की ओर भागने लगे. इसके बाद आयोजकों की ओर से यह उद्घोषणा कराई गई की सभी दर्शक ऊपरी स्टैंड में आराम से चले जाएं. इसके बाद सभी दर्शको ने ऊपर वाले फ्लोर पर बैठकर इस मैच का लुत्फ उठाया. इस घटना में गनीमत ये रही कि किसी दर्शक को चोट नहीं लगी.
बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में श्रीलंका की तरफ से मिले 210 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. दूसरी तरफ इस मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम ने हार की हैट्रिक लगाई.