ODI World Cup 2023: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 30 सितंबर को कुछ निजी कारणों के चलते गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. ऐसे में कोहली वर्ल्ड कप से पहले टीम के साथ वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और नीदरलैंड के बीच 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच से पहले कोहली टीम के साथ जुड़ सकते है.
कोहली के टीम के साथ जुड़ने से न सिर्फ भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए भी प्लेइंग-11 लगभग क्लियर हो सकती है.
बता दें कि 29 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वार्म अप मैच खेला जाना था, जो कि बारिश के चलते रद्द कर दिया था. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला प्रेक्टिस के मद्देनजर काफी मायने रखता है.