ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में बर्थडे बॉय विराट कोहली ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने 28 रन बनाते ही वर्ल्ड कप में अपने 1,500 रन पूरे किए.
कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. वर्ल्ड कप में अब सर्वाधिक रनों के मामले में विराट सिर्फ सिर्फ सचिन तेंदुलकर (2278), रिकी पोंटिंग (1743) और कुमार संगकारा (1532) से ही पीछे है.
World Cup 2023: अफगानी पेसर Naveen-ul-Haq ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा तंज, मैच से पहले उठाया बड़ा मुद्दा
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरस रहे है. कोहली इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोहली की यह उपलब्धि इस वजह से भी खास है, क्योंकि आज कोहली का 35वां जन्मदिन भी है. ऐसे में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये रन पूरे करते हुए फैंस को बड़ा गिफ्ट भी दिया है.