India vs Australia, ODI World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchel Marsh) को जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई.
इसके साथ ही विराट वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक 15 कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 14 कैच के साथ विराट और अनिल कुंबले लिस्ट में संयुक्त रूप से मौजूद थे, लेकिन अब कोहली इस रेस में सबसे आगे हो गए हैं.
ODI World Cup 2023: खत्म हुआ वनवास, वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए R Ashwin ने किया 3118 दिन इंतजार
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दीग्ज कप्तान और खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 28 कैच लपके.