श्रीलंका क्रिकेट टीम में चोट की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में इन-फॉर्म तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा वर्ल्ड कप 2023 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. कुमारा को सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के अहम मुकाबले से पहले पुणे में ट्रेनिंग के दौरान बाईं जांघ में चोट लग गई थी.
World Cup 2023: बांग्लादेश को हराकर नीदरलैंड के हौसले बुलंद, जानें क्या है टीम का अगला टारगेट
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने उनके सब्सिट्यूट के तौर पर दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया है. बता दें कि लाहिरू ने गुरुवार को श्रीलंका को डिफैंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस मैच में जोस बटलर, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन के अहम विकेट लिए थे.