World Cup 2023: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ दिया गया था. बांग्लदेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन की अपील पर एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ के कारण एक भी गेंद खेले बिना पवेलियन लौटना पड़ा.
शाकिब और बांग्लादेशी टीम के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. खेल भावना को लेकर सवाल उठाते हुए कई क्रिकेटर्स और तमाम फैंस ने इसे शर्मनाक बताया.
वहीं मैच समाप्त होने के बाद जब शाकिब-अल-हसन से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस घटना पर सवाल पूछा गया. तो शाकिब ने इस घटना को लेकर कहा कि उन्हें अपने फैसले का कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है.
Ban vs SL: 'Time Out' दिए जाने पर Angelo Mathews का फूटा गुस्सा, शाकिब को लेकर दिया बड़ा बयान
मैथ्यूज को ‘टाइम आउट देने को लेकर शाकिब ने कहा, 'जब खेल रुका हुआ था तो एक फील्डर ने मुझे आकर कहा कि हमें अंपायर से अपील करनी चाहिए क्योंकि काफी समय हो गया है. हमने ऐसा किया और अंपायर ने उसे आउट दिया. मैं उसे (मैथ्यूज) अंडर-19 के दिनों से जानता हूं. वह मेरे पास आया और अपील वापस लेने को कहा. मैंने उसे कहा कि मैं आपकी स्थिति को समझता हूं. यह दुर्भाग्यशाली है लेकिन नियमों के अनुसार है.'
खेल भावना के सवाल पर शाकिब ने कहा, 'अगर ऐसा है तो आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए.'
एक बल्लेबाज के तौर पर, अगर आप (शाकिब) खुद को एंजेलो की जगह पर रखें और वही चीज आपके साथ भी हो, तो आप क्या महसूस करेंगे? इस सवाल पर शाकिब ने कहा, 'मैं सावधान रहूंगा और यह मेरे साथ नहीं होगा.'