India vs Afghanistan: रोहित शर्मा के शानदार शतक के दमपर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को वर्ल्डकप 2023 के 9वें मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने हजमतुल्लाह शाहिदी के 80 रनों की पारी के दमपर 272 रनों का स्कोर बनाया था.
World Cup 2023: रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक, मैदान पर दिखा हिटमैन का रौद्र रूप
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके. 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 35 ओवर में रनचेज कर लिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली वहीं विराट कोहली ने नाबाद 55 रन बनाए.