world cup 2023: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले कप्तानी छोड़ने की संभावना है. एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका को भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. रेव स्पोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकता है.
अगर ऐसा होता है तो वर्ल्डकप 2023 से पहले लंकाई टीम के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा सकता है. शनाका टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं और उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका ने पिछले साल एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया था.
वाराणसी को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात, PM नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास
दासुन शनाका वनडे वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले कप्तानी छोड़ सकते हैं. शनाका की कप्तानी में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.