India vs Australia, ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया. इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत की तरफ से कोहली ने 85 तो केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए.
वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ODI World Cup 2023: Virat Kohli ने दर्ज किए 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स, Sachin Tendulkar को भी छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को मिले 200 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट 2 रन पर ही खो दिए. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना कोई खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऐसे में राहुल और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए यह मैच भारत की झोली में डाल दिया.
शुरुआती 3 विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसे हालात थे. इस पर जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देते हुए कहा, 'जाहिर तौर पर जब आप कुछ ही ओवरों में तीन विकेट गिर जाते हैं, तो आप थोड़ा घबरा जाते हैं, लेकिन हम जानते थे कि विराट और राहुल, वे इतने सालों से टीम के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उस समय कोई भी बहुत अधिक परेशान या घबराया हुआ नहीं था। लेकिन हां, सौभाग्य से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वे परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने खेल को आखिरी तक आगे बढ़ाया। इसलिए मुझे लगता है कि यह देखना अद्भुत था.'