India vs Australia, ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में सफर शुरू हो गया है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में आर अश्विन को भी जगह मिली है. 37 साल के अश्विन अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इससे पहले अश्विन ने साल 2015 का वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला था.
ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में अश्विन की 3,118 दिनों बाद वापसी हुई हैं. साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. ऐसे में अक्षर पटेल की जगह टीम में मिली जगह को अश्विन अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को मैच जिताकर भुनाना चाहेंगे.