World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. भारत की इस हार के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. ऐसे में जब द्रविड़ से टीम इंडिया के साथ उनके आगे भी जुड़े रहने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया.
इस पर द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है. सच कहूं तो मैं मैच खत्म होने के फौरन बाद यहां आया हूं. मेरा ध्यान पूरी तरह से वर्ल्ड कप पर था. मेरे दिमाग में और कुछ नहीं था. और भविष्य में क्या होगा इसके बारे में मैंने कुछ विचार नहीं किया है. जब मुझे कुछ समय मिलेगा तो मैं इस बारे में विचार करूंगा.'
IND vs AUS Final: 'हमने 30-40 रन कम बनाए..', फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद बोले Rahul Dravid
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया नॉकआउट में तो पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन एक भी ICC ट्रॉफी नहीं उठा सकी. द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे कप खेला.