World Cup 2023 Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबलेमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया को दिए गए 241 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने महज 43 ओवर में ही पूरा कर लिया और एकबार फिर भारतीय टीम का कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
भारत की इस हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ' फाइनल का यह दिन हमारे लिए काफी मुश्किल गया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल दिखाया, उसे लेकर टीम पर गर्व है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम आज हमसे बेहतर खेली, उनको हमारी तरफ से बधाई.'
World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर पीएम मोदी और राहुल गांधी क्या बोले?
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'इस हार से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को जरूर निराशा मिली है. पिच शुरू में काफी धीमी थी लेकिन मुझे लगता है कि टीम फिर भी काफी बेहतर खेली. इस पिच पर 280 से 290 का स्कोर काफी बेहतर होता, यहां 240 रन सेफ नहीं थे. यदि हम 30 से 40 रन और बना लेते तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ज्यादा दबाव डालने में कामयाब होते. हम जितनी कोशिश कर सकते थे, उतनी कोशिश की. दूसरी पारी में पिच भी बैटिंग के लिए आसान हो गई. हमें पता था कि पिच दूसरी पारी में अच्छी हो जाएगी, लेकिन हमने बैटिंग में निराश किया.'