Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में युवा खिलाड़ी Rachin Ravindra इंग्लिश टीम पर कहर बनकर टूटे. रचिन रवींद्र ने 96 गेंदो पर नाबाद 123 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रचिन के बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले.
इस शतक के साथ ही रचिन न्यूजीलैंड की तरफ से वर्ल्डकप में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. रचिन ने महज 23 साल और 321 दिन की उम्र में शतक लगाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 24 साल 152 दिन की उम्र में शतक लगाया था.