World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बीच बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर चल बातें चल रही थी. जिसे लेकर राशिद लतीफ ने यह दावा दिया था कि बाबर आजम ने जका अशरफ से जब कॉल और मैसेज के जरिए बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया.
इस पर जका अशरफ ने एक लोकल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कहा, “लतीफ कह रहे कि मैंने बाबर का फोन नहीं उठाया पर हकीकत तो ये है कि बाबर ने उन्हें फोन ही नहीं किया था. वैसे भी कप्तान टीम डायरेक्टर या फिर पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से बात करता है. ऐसे में बाबर उन्हें क्यों फोन करेंगे?”
इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने बाबर आजम और PCB COO सलमान नासीर की एक पर्सनल चैट भी शेयर की. जिसमे बाबर आजम जका अशरफ को कॉल और मैसेज किए जाने वाले दावे को लेकर मना करते दिख रहे है.
Champions Trophy से बाहर हो सकती है England और Bangladesh की टीम, सामने आई बड़ी जानकारी
वायरल हो रही चैट में PCB COO सलमान नासीर बाबर आजम से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'बाबर, टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें भी चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं. क्या आपने उन्हें हाल ही में फोन किया है?"
इसके जवाब में बाबर ने लिखा, 'सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है."
इस चैट के वायरल हो जाने के बाद जका अशरफ पर फैंस काफी गुस्सा निकाल रहे है. किसी की बातों को इस तरह से सार्वजनिक करने को लेकर फैंस अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं. वहीं, सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या बाबर आजम से इस चैट को शेयर करने से पहले पूछा गया था या नहीं? अगर नहीं तो इस तरह से उनकी चैट शेयर नहीं की जानी चाहिए थी.