Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्डकप मैच की पहली पारी के बाद अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, मेंडिस को ऐंठन महसूस हुई जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया.
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा मैच में शानदार पारी खेलने के बाद मैदान से लौटने पर मेंडिस को ऐंठन का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.'
World Cup 2023: जमकर गरजा Kusal Mendis का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मेंडिस ने 77 गेंदों पर शानदार 122 रनों की पारी खेली थी. ये मेंडिस के करियर का तीसरा वनडे शतक और वर्ल्ड कप का उनका पहला शतक है.