ENG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने इतिहास रच दिया है. रूट इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट ने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए वर्ल्डकप में कुल 897 रन बनाए थे.
ODI World Cup 2023: Shubman Gill को अस्पताल से मिली छुट्टी, मैदान पर होगी अब जल्द वापसी?
जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ 68 गेंदों पर शानदार 82 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान रूट के बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला. बता दें कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इयान बेल का नाम आता है जिन्होंने 718 रन बनाए थे.