ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने प्रेक्टिस सेशन को छोड़ने का फैसला किया। पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देने की रणनीति के तहत प्रेक्टिस सेशन स्थगित कर दिया.
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि उनके युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक सहित कुछ खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंचते ही बीमार पड़ गए. जिसके चलते यह फैसला लिया गया, लेकिन इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
World Cup 2023: भारत से हारने के बाद एक्शन में PCB, ICC से की BCCI की शिकायत
बता दें कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए भारत और पाकिस्तान मुकाबले में पाक टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम अपने अगले मैच के लिए रविवार को बेंगलुरु को पहुंची थी.