खबर थी कि पाकिस्तानी एंकर Zainab Abbas ने अपने पुराने ट्वीट्स पर विवाद के कारण वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अप्रत्याशित रूप से भारत छोड़ा है. जैनब ने भारत छोड़ने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बातचीत की है.
जैनब अब्बास ने सूचित किया कि भारत से प्रस्थान करना उनका व्यक्तिगत निर्णय था और उन्हें भारत छोड़कर जाने के लिए नहीं कहा गया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रोलिंग के बाद वो भयभीत और डरी हुई महसूस कर रही हैं.
जैनब ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भले ही मेरी सुरक्षा को तत्काल कोई खतरा नहीं था, लेकिन मेरा परिवार और सीमा के दोनों ओर के दोस्त चिंतित थे. जो कुछ घटित हुआ उस पर विचार करने के लिए मुझे कुछ समय की आवश्यकता थी. मैं प्रसारित पोस्टों से हुई ठेस को समझती हूं और गहरा खेद व्यक्त करती हूं. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि वे मेरे मूल्यों या मैं आज जो हूं उसका प्रतिनिधित्व नहीं करते.'
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
उन्होंने अपने पिछले सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफी मांगते हुए कहा, 'ऐसी भाषा के लिए कोई बहाना नहीं है और जो भी आहत हुआ है उससे मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं.'