भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की एकतरफा हार पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया वनडे वर्ल्ड कप मैच ऐसा मैच लग रहा था, जैसे बड़े बच्चे स्कूली बच्चों के साथ खेल रहे हों. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरी तरह तबाह कर दिया.
World Cup 2023: भारत से मिली हार पर बौखलाए मिकी आर्थर, कहा- वर्ल्ड कप नहीं लग रहा ICC का टूर्नामेंट
सहवाग ने इस मैच को लेकर कई ट्वीट किए. इस मैच में पाकिस्तानी टीम महज 191 रनों पर ढेर हो गई. टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, जहां कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यह मैच तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.