India vs Australia, ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 200 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की. टीम के दोनों ओपनर खिलाड़ी ईशान किशन और रोहित शर्मा बिना कोई खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. तो इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. ऐसे में भारत के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं।
ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़ा Anil Kumble का बड़ा रिकॉर्ड, रचा इतिहास
भारत के लिए वनडे में यह पहली बार है कि टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन खिलाड़ी बिना कोई रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विश्व कप में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। इससे पहले साल 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का दृश्य देखने को मिला था. इस मुकाबले में कपिल देव ने 175 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।