IND vs NZ Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जाना है. इस मैच का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस मैच में उन्हें निराशा हाथ लग सकती है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला में दोपहर के समय 40 फीसदी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है.
World Cup 2023: टीम इंडिया की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अब Suryakumar Yadav भी हुए चोटिल
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में अबतक का सफर काफी शानदार रहा है. दोनों ही टीम अपने 4 मैचों को जीतने में सफल रही है. ऐसे में आज का मुकाबला टक्कर का होने वाला है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते भारतीय टीम उस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई थी.