ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल की जमकर तारीफ की. द्रविड़ ने कहा, "केएल राहुल शानदार काम कर रहे हैं। उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी भी की है।"
द्रविड़ ने राहुल की बल्लेबाजी के साथ ही उनकी विकेटकीपिंग को लेकर भी सराहना करते हुए आगे कहा, "लंबी चोट के बाद विकेटकीपिंग वैसे भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है, लेकिन राहुल की विकेटकीपिंग स्किल ने भारतीय टीम को काफी आत्मविश्वास दिया है।"
बता दें कि विश्व कप 2023 में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल इस टूर्नामेंट की तीन पारियों में एक भी बार आउट हुए बिना 150 रन बना चुके हैं। जिसमे उनकी 97 रन की नाबाद पारी भी शामिल है.
World Cup 2023: शर्मनाक हार से डगमगाए Jos Buttler, बोले- टीम का अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
ऐसे में जब रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अहम मैच खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया और मैनेजमेंट को केएल राहुल से इसी तरह की शानदार फॉर्म की उम्मीदें लगी होगी.