शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां की जोरदार बैटिंग की मदद से पाकिस्तान ने मंगलवार को वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवंत रखी.
वानखेड़े में बुधवार को होगा Sachin Tendulkar की प्रतिमा का अनावरण, एकनाथ शिंदे-फडणवीस रहेंगे मौजूद
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और 23 रन पर तीन विकेट गिर गए. टीम के लिए महमुदुल्लाह ने 56 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 43 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन-तीन विकेट झटके. 206 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 128 रन जोडे़. इस दौरान शफीक ने 68 और जमां ने 81 रन बनाए.
इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिकार अहमद ने टीम को सात विकेट से आसान जीत दिला दी. इस हार के साथ ही बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.