पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया. बाबर आजम ने कहा, “विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियम्सन मेरे पसंदीदा बैटर हैं. ये तीनों दुनिया के टॉप खिलाड़ी हैं. ये तीनों कंडीशंस और परिस्थितियों को अच्छे से पढ़ते हैं, इसलिए मुझे पसंद हैं.”
इन खिलाड़ियों को पसंद करने की वजह बताते हुए बाबर ने आगे कहा, “मुझे विराट, रोहित और केन विलियम्सन के बारे में एक बात जो सबसे पसंद है वो ये कि वो कैसे टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हैं और अच्छे गेंदबाजों के सामने भी आसानी से रन बना लेते हैं. यही बात मैं इन तीनों से सीखने की कोशिश करता हूं.”
Sourav Ganguly ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमें हैं भारत के लिए सबसे बड़ा रोड़ा
बता दें कि पाकिस्तान टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 अबतक कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. पाक टीम इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेल चुकी है, जिसमे टीम को 2 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, पाक टीम की अब सेमीफाइनल की राह भी काफी मुश्किल हो गई है.