ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हार की हैट्रिक के बाद अब एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के चलते वर्ल्ड कप के बचे हुए बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी जगह काइल जैमिसन को दल में शामिल कर लिया गया है. हेनरी को पुणे में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
हेनरी की चोट पर टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "मैट लंबे समय से हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और इस टूर्नामेंट के अंत तक पहुंचते-पहुंचते उन्हें बाहर होते देखना बेहद निराशाजनक है. पिछले कुछ सालों वह ICC के शीर्ष 10 गेंदबाजों में बने हुए हैं, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है."
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत में 4 मुकाबले लगातार जीते थे. हालांकि, कीवी टीम को पिछले 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते न्यूजीलैंड अभी भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं सकी है. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों की चोट उनके लिए टेंशन बढ़ाने वाली है.