ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों की बराबरी की. कोहली के इस शतक के बाद खुद सचिन तेंदुलकर से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की.
इस कड़ी में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वेस्ले बर्रेसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा, मैं अगले सप्ताह इन व्यक्ति से हाथ मिलाने और उनसे यह कहने का इंतजार कर रहा हूं कि मैं आपका नाम हमेशा याद रखूंगा.
वेस्ले ने इस पोस्ट के साथ हैशटैग में लीजेंड ऑफ द गेम, प्योर क्लास और 49 भी लिखा. बता दें कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.