IND vs NZ Semi-Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम इस मुकाबले के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है.
दरअसल, बेकहम यूनिसेफ (UNICEF) के गुडविल एम्बेसडर के रूप में भारत में आ रहे हैं. ICC ने यूनिसेफ के साथ समावेश और लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की है. जिसके चलते अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बेकहम वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
बता दें कि इस मुकाबले में कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों, फिल्मी हस्तियों और खेल सितारों के भी वीवीआईपी गैलरी में होने की संभावना है. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. दोनों टीम 4 साल बाद एकबार फिर सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होगी. ऐसे में भारत पिछली बार मिली हार का बदला लेते हुए हिसाब बराबर करना चाहेगा. इसके साथ ही इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए भी अपना टिकट पाना चाहेगा.