IND vs SA: कोलकाता पुलिस ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मैच से पहले एक शिकायत दर्ज की है. दरअसल, टिकटों की कालाबाजारी के लगे आरोप में ये शिकायत दर्ज की गई है. जिसे लेकर कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल के अधिकारियों को समन भेजा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने CAB और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल को नोटिस जारी कर गुरुवार को उनके सामने पेश होने को कहा, लेकिन सीएबी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल का कोई भी प्रतिनिधि उनके सामने पेश नहीं हुआ.
शिकायतकर्ताओं ने CAB और बीसीसीआई के अधिकारियों पर ऑनलाइन पोर्टल की मिलीभगत के कारण टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था.