World Cup 2023: 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ ने धर्मशाला में ट्रेकिंग का लुत्फ उठाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया धर्मशाला में ही रुकी थी. जहां टीम ने जमकर मस्ती की और वहां के ठंडे मौसम का आनंद भी उठाया.
BCCI ने खुद अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी एक वीडियो शेयर की है. जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ वीडियो में नजर आ रहे हैं. द्रविड़ के अलावा सपोर्ट स्टाफ के और भी सदस्य त्रियुंड में ट्रेकिंग करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के माध्यम से राहुल द्रविड़ ने एक संदेश देते हुए कहा, “ऐसी जगहों को अगली जनरेशन के लिए बचाना जरुरी है. मेरे बच्चे भी यहां आए, मुझे बहुत ख़ुशी होगी. यह बहुत ही प्यारी और सुंदर जगह है. जब आप यहां पहुंचते हो, आपको अलग ही नजारा देखने को मिलता है.”