Ind vs Pak: डेंगू को मात देकर लौटे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती पारी में शानदार शॉट्स लगाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि भारतीय टीम और फैन्स उन्हें क्यों मिस कर रहे थे. शुभमन आज इस मुकाबले में शानदार लय में दिख रहे थे।
हालांकि, तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉट खेलने के चक्कर में गिल शादाब खान को कैच थमा बैठे. गिल ने 11 गेंदों में 16 रन की तेज पारी खेली. खास बात तो यह है कि उन्होंने यह सभी रन चौकें लगाकर बटोरे.
इसके साथ ही गिल इस छोटी पारी के साथ वनडे फोर्मेट में बाबर आजम को नंबर-1 की कुर्सी से हटाने से भी चूक गए. बता दें कि इस मुकाबले की शुरुआत होने से पहले बाबर और गिल के बीच रेटिंग में सिर्फ 5 अंक का फासला था. हालांकि, बाबर ने इस मैच में अपने अर्धशतक जड़ते हुए शुभमन गिल को पहले नंबर पर आने से पछाड़ दिया।