India vs England: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित की तारीफ करते हुए उन्हें निस्वार्थ लीडर बताया है. स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, 'रोहित एक निस्वार्थ लीडर हैं. वो टीम से जो भी मांग करते हैं, उसे पहले पूरा करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम सकारात्मक बल्लेबाजी करे तो आपको खुद ऐसा करके उनके लिए एक उदाहरण स्थापित करना होता है.'
गंभीर ने आगे कहा, 'आगे से नेतृत्व करने की बात होती है तो कोई भी पीआर या मार्केटिंग आपको इसमें मदद नहीं करेगी, आपको इसे स्वयं ही करना होगा. वो इस विश्व कप में ऐसा कर रहे हैं, हो सकता है कि उसके नंबर्स बहुत बड़े ना हों, लेकिन हो सकता है कि वो सबसे अधिक रनों की संख्या में 10वें या 5वें स्थान पर हो, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सबसे ज्यादा मायने रखता है 19 नवंबर को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना.'
पाक कप्तान Babar Azam ने बताए अपने फेवरेट प्लेयर्स, विराट समेत इन खिलाड़ियों का लिया नाम
गंभीर ने कहा, 'अगर वो आंकड़ों के बारे में सोचते तो रोहित अब तक 40-45 शतक लगा लिए होते, लेकिन वो आंकड़ों के प्रति जुनूनी नहीं हैं, वो बल्लेबाजी से जवाब दे रहे हैं और एक लीडर यही करता है.'