World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में शार्दुल की जगह टीम में मोहम्मद शमी को जगह मिली थी. शमी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए कीवी टीम के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई.
शमी ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘पहली ही गेंद पर विकेट मिलने से मुझमें काफी आत्मविश्वास आया. ‘अगर टीम अच्छा कर रही हो तो बाहर बैठना मुश्किल काम नहीं है. जब आपके साथी अच्छा कर रहे हैं तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए. जरूरी यह है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. मैं समझता हूं. अंत के विकेट निकालना काफी जरूरी था. आप हमेशा चाहते हो कि आपकी टीम टॉप पर रहे. मैं खुश हूं कि मुझे वो विकेट मिले और भारत टेबल पर टॉप पर आ गया.’
World Cup Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर नंबर 1 पर पहुंची इंडिया, जानें अन्य टीमों का हाल
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के साथ ही इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही अब सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने की उम्मीद भी लगभग तय है. इस मुकाबले के हीरो मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन को लेकर कप्तान रोहित बेहद खुश नजर आए.
रोहित शर्मा ने शमी की तारीफ करते हुए कहा, "शमी ने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया. उनके पास अनुभव है. एक समय हमें लगा कि 300 से ज्यादा का स्कोर बन जाएगा, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी कराई."
बता दें कि इस मुकाबले में 5 विकेट लेने के साथ ही शमी के वनडे वर्ल्ड कप में अब कुल 36 विकेट हो गए है. इस आंकड़े के साथ शमी ने अनिल कुंबले, शेन वार्न, इमरान खान, डेनियल विटोरी और ब्रेट ली जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को भी विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
इतना ही नहीं, शमी वर्ल्ड कप में 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत की तरफ से इकलौते खिलाड़ी भी बन गए है. मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने ओवरऑल तीसरे और एक्टिव खिलाड़ी के रूप में पहले स्थान पर काबिज है.