India vs Pakistan, 12th Match: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप 2023 के 12वें मैच में मैदान पर अनोखा नजारा देखने को मिला. इस अनोखे नजारे का क्रेंद बिंदु विराट कोहली रहे जो गलती से तिरंगे की जगह सफेद धारी वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतर आए थे.
World Cup 2023: सचिन की फोटो शेयर करना Shoaib Akhtar को पड़ा भारी, Munaf Patel ने कर दिया ट्रोल
किंग कोहली को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ वैसे ही उन्होंने तुंरत ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए दूसरी जर्सी की मांग की. इसके बाद फिर कोहली को मैदान पर तिंरगे वाली जर्सी में ही देखा गया. बता दें कि वर्ल्डकप में भारत की वनडे जर्सी अलग है इसमें खिलाड़ियों के कंधे पर तिंरगे की धारियां बनी हुई हैं.