Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होगा. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी करने की अदभुत क्षमता का प्रदर्शन किया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेट निदेशक रह चुके माइक हेसन बड़े कॉन्फिडेंस के साथ इस क्लिप में यह कहते हुए नजर आ रहे है, 'इंडिया बहुत स्ट्रॉन्ग टीम है. मुझे लगता है वो लगभग 70 रन से जीतेंगे. हमें विराट जैसे प्लेयर से एक स्पेशल पारी देखने को मिल सकती है. वो अपना 50वां शतक भी लगा सकते हैं. न्यूज़ीलैंड एक बड़ा टोटल चेज़ करेगी. ऐसे केस में मोहम्मद शमी 6 या 7 विकेट भी ले सकते हैं. वहीं, न्यूज़ीलैंड की तरफ से डैरेल मिचेल अहम पारी खेल सकते हैं.
World Cup Final: प्लेइंग 11 पर बोले रोहित शर्मा, टीम में राहुल द्रविड़ के रोल पर भी बोली बड़ी बात
बता दें कि इस मैच को लेकर हेसन द्वारा की गयी सभी भविष्यवाणी सच भी साबित हुई. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने रनों से जीता. इसके साथ ही इस मैच में कोहली ने 50वां शतक जड़ते हुए सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. वहीं मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करते हुए 7 विकेट भी चटकाए थे.