ODI World Cup 2023: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीम नहीं हैं और इस टूर्नामेंट में जब लोग अधिक सफल टीमों की बात करते हैं तो उलटफेर की संभावना अधिक होती है.
कोहली का ये बयान मौजूदा वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेरों के बाद आया है. अफगानिस्तान ने रविवार को इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था वहीं नीदरलैंड ने मंगलवार को धर्मशाला में बारिश से बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
ICC Rankings: Rohit Sharma ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli से निकले काफी आगे
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीम नहीं हैं. जब भी आप केवल अधिक सफल टीमों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो निराशा होती है. पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब) खिलाफ काफी खेला है. उनके पास अद्भुत नियंत्रण है. वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं. वो नयी गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वो बल्लेबाज को फंसाने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती रहते हैं.'