World Cup 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन में 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का अहम मुकाबला खेला जाना है. इस दिन विराट कोहली का 35वां जन्मदिन भी है. ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन कोहली के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारियों में जुटा है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मैच में भाग लेने का अनुरोध किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान है कि गृह मंत्री इस मुकाबले में उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान गृह मंत्री उपस्थित रहे थे. इस दौरान उन्हें टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए भी देखा गया था.
वर्ल्ड कप में कोहली का अबतक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5 मैचों को जीतने में सफल रही है. ऐसे में फैंस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली को उनके जन्मदिन पर खेलता हुआ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है.