इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानि ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी बोर्ड द्वारा आज मीटिंग में फैसला लिया गया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है.
World Cup 2023: 'बात केवल इतनी है कि मुझे...', कप्तानी पर उठ रहे सवाल पर बोले बाबर आजम
ICC ने माना कि मामलों को स्वायत्त (autonomously) रूप से मैनेज करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि श्रीलंका में क्रिकेट के प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप ना हो. मालूम हो कि इससे पहले श्रीलंकाई संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित किया था जिसमें देश की क्रिकेट संचालन संस्था को बर्खास्त करने की मांग की गई, जिसका सत्ता पक्ष और विपक्षी दोनों दलों ने समर्थन किया था.