ICC Rankings : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईसीसी ने वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी है. इन रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की रेटिंग 836 से गिरकर 829 हो गई है. वहीं भारत के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल की रेटिंग 818 से बढ़कर 823 हो गई है.
ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच अब फासला बहुत कम रह गया है. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि रोहित शर्मा 725 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर आ गए हैं.
World Cup 2023: टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के साथ Rahul Dravid ने Triund ट्रेक के उठाए मजे, देखें Video
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन लंबी छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर आ गये है. जबकि 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक 769 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर पहुंच गए हैं.
ICC रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के है. इसके अलावा पाकिस्तान टीम के भी 2 बल्लेबाज इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. बाकी 2 खिलाड़ियों में आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने कब्जा जमाया हुआ है.